खबरमध्य प्रदेश

शहर के निर्धन लोगों ने लायंस क्लब विदिशा द्वारा आयोजित निशुल्क डेंटल कैंप सावरकर बाल विहार के पीछे मिरेकल क्लीनिक में कराया अपना निशुल्क इलाज

अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर लायंस क्लब विदिशा द्वारा निशुल्क डेंटल कैंप का आयोजन बाल बिहार के पीछे, हॉस्पिटल रोड पर स्थित मिरेकल क्लिनिक में किया गया। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी एवं अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि तंबाकू खाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा होती है इसीलिए उन्होंने आज निशुल्क डेंटल कैंप का आयोजन सुनिश्चित किया। जिसमें लायंस क्लब विदिशा मेंन के स्वास्थ्य समिति प्रभारी लायन डॉक्टर रवि साहू जो कि इस कैंप के सूत्रधार भी थे, ने दिनभर अपनी सेवाएं कैंप में निशुल्क प्रदान की। उनके साथ ही उनकी धर्मपत्नी लायन डॉक्टर ज्योति साहू ने भी सहयोग प्रदान किया। पूरा क्लिनिक स्टाफ इस कैंप में मरीजों की सेवा में लगा रहा। आज की इस कैंप में 29 मरीजों का डेंटल परीक्षण किया गया जिसमें 12 मैरिज अपनी दाढ़ दर्द से परेशान थे। से 17 मरीजों में किसी के दांत की स्किन बड़ी हुई थी। किसी के दांत टूटे-फूटे थे, जिन्हें निकाला जाना था। किसी का रूट कैनाल का काम होना था तो कुछ अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। जिन्हें उचित मार्गदर्शन एवं मेडिसिन के साथ विदा किया गया। एक मरीज तो कैंसर पीड़ित निकला जिसे भोपाल रेफर किया गया। जिसका वहां कार्यरत उपस्थित सभी स्टाफ एवं लायंस पदाधिकारीयों को अफसोस हुआ। इस कैंप में एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन अजय साहू, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी लायन डॉक्टर रवि साहू, लायन डॉक्टर ज्योति साहू, लायन के सी प्रजापति, लायन सचिन सोनी, के साथ ही क्लीनिक का सारा स्टाफ स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष द्वारा कपल डॉक्टर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस निशुल्क कैंप की विशेषता यह थी कि इसमें कैंप के सह भागीय सदस्यों के साथ-साथ मरीजों को भी क्लब द्वारा स्वल्पाहार उपलब्ध था। जिसकी सभी ने प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button