सेवानिवृत के बाद पुनर्नियुक्ति प्रथा समाप्त कर बेरोजगारों को रोजगार दिया जाये – अरुण वर्मा
सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने निगम मंडल सहकारी संस्थाओं शासकीय विभागों / अर्द्ध शासकीय संस्थाओं मे 65 वर्ष से अधिक उम्र के सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों की पुनर्नियुक्ति का कड़ा विरोध करते हुए बताया निगम मंडल शासकीय विभागों /अर्द्ध शासकीय संस्थाओं मे65 से 75 वर्ष के सेवा निवृत कर्मचारी हजारों की संख्या मे पुनर्नियुक्ति पर कार्य कर रहें हैं जिसकी वजह से बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश मे दर दर भटक रहें हैं दिन प्रतिदिन बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है साथ ही भ्रष्ट्राचार बढ़ता जा रहा है ।
अत: फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने मान्यनीय मुख्य मंत्री महोदय को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि निगम मंडलों शासकीय अर्द्ध शासकीय विभागों संस्थाओं मे 65 वर्ष के अधिक सेवानिवृत कर्मचारियों कि पुनर्नियुक्ति प्रथा समाप्त की जाये साथ ही रिक्त पदों पर बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाये ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके साथ ही बेरोजगारी की समस्या का कुछ हद तक समाधान हो सके ।
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
प्रांताध्यक्ष महासचिव

