कलाकुंज शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर “तेरे मेरे सपने” का उद्घाटन


भोपाल। राष्ट्रीय महिला आयोग के मार्गदर्शन में संचालित प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर “तेरे मेरे सपने” का औपचारिक उद्घाटन A-7, जे.के. टाउन, जयंत टॉवर-2, जे.के. हॉस्पिटल के पास, शिर्डीपुरम, कोलार रोड, भोपाल में संपन्न हुआ। यह केंद्र कलाकुंज शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में कलाकुंज फाउंडेशन की संस्थापक पूजा चौकसे, प्रकाश नायक (अपर जिला दंडाधिकारी – एडीएम) एवं डॉ. एन. के. थपक (कुलपति, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों ने संस्था से जुड़े बच्चों एवं युवाओं को विवाह पूर्व संवाद, आपसी समझ और सम्मान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस केंद्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
फीता काटने की रस्म एवं पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में कलाकुंज टीम की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान डॉ. दीप्ति सिंघल एवं डॉ. आराधना, जो कलाकुंज फाउंडेशन की प्रशिक्षित काउंसलर हैं, ने प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर के उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं भविष्य की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह केंद्र युवाओं एवं भावी दंपत्तियों को संवाद कौशल, भावनात्मक समझ, लैंगिक समानता तथा जिम्मेदार वैवाहिक जीवन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा। अपने संबोधन में एडीएम प्रकाश नायक ने केंद्र के उद्घाटन पर कलाकुंज फाउंडेशन को शुभकामनाएं दीं और इस पहल को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
इस उद्घाटन के साथ ही कलाकुंज शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के माध्यम से प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर “तेरे मेरे सपने” की औपचारिक शुरुआत हुई, जो सशक्त, संवेदनशील और संतुलित वैवाहिक संबंधों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।.

