खबरमध्य प्रदेश

नबी के मोहब्बत और भाई चारे का पैगाम लेकर निकला जूलूस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, आरिफ मसूद, पी.सी.शर्मा ने ईद मीलादुन्नबी के मुख्य जुलूस को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया

नारा-ए-तकबीर अल्लाह हो अकबर के गगन भेदी नारे गूंजे, लाखों लोगोें ने ईद मीलादुन्नबी का जष्न जोषो खरोष से मनाया अखाड़ों के फनकारों ने भी शिरकत कर दिखाए करतब।

भोपाल। विधायक आरिफ मसूद ओर ऑल इण्डिया मुस्लिम तयौहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफ़िज़ अहमद शाहमीरी खुर्रम की सरपरस्ती में निकलने वाले विशाल मुख्य जूलूस के संयोजक श्री अब्दुल नफ़ीस ने बताया कि आज पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद स.अ.व. साहब की पवित्र यौमे पैदाइश (सालगिराह) की पूर्व बेला के मौके पर प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, विधायक श्री आरिफ मसूद, श्री पी.सी.शर्मा एवं कॉग्रेस जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण सक्सेना ने ईद-ए-मीलादुन्नबी विशाल मुख्य जूलूस को हरि झण्डी दिखाकर मंगलवारा चौराहे से रवाना किया। कार्यक्रम के उपरांत विधायक श्री आरिफ मसूद ने पधारे समस्त अतिथियों को साफा बॉधकर तथा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का विधायक आरिफ मसूद जी और हाफ़िज़ अहमद शाहमीरी खुर्रम ने सम्मान भी किया इस अवसर पर भोपाल हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष साहू जी मंगलवारा झांकी के अध्यक्ष भंवरलाल प्रजापति जी हिन्दू अखंडा बजरंग के अध्यक्ष घनश्याम बाथम जी ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना जी का भी सम्मान किया।

इस मौके़ पर विधायक आरिफ मसूद जी ने जूलूस में उपस्थित हज़ारों लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद स.अ.व. साहेब ने इंसानियत के लिए बेमिसाल कार्य किए हैं पैग़म्बर साहेब को सभी वर्गाे के लोग दिल से मानते हैं। वर्षाें से रिवायत को आगे बढ़ाने सराहनीय प्रयास पर मैं ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के लाखों सदस्यों को बधाई देता हूॅ। आज ईद मीलादुन्नबी का आयोजन करने का मक़सद यह है कि हमारे प्यारे नबी स.अ.व. ने दुनिया को अमन, भाईचारे, एकता, हमदर्दी का पैग़ाम दिया है और उसी पैग़ाम को घर-घर पहॅुचाने के लिये बुर्जुगों की रिवायत के मुताबिक ईद मीलादुन्नबी का जश्न हर साल जोशो खरोश के साथ सारी दुनिया में मनाया जाता है। उन्होने कहा की इस्लाम अमन, एकता भाईचारे का मज़हब है और मुसलमान दुनिया में अमन और ख़ुशहाली चाहता है इसलिए अपनी खुशी का इज़हार करने के लिये हम सब भोपालवासी भी अपने प्यारे नबी स.अ.व. की यौमें पैदाइश पर मिल जुल कर जश्न मनाकर अमन एकता भाईचारे का पैगाम देते आ रहे हैं। इस जूलूस में हिन्दू मुस्लिम अखाड़े एक साथ शामिल हैं जो इस बात का प्रतीक है कि नफ़रत के इस दौर में भी हिन्दू अखाड़े मोहब्बत का पैग़ाम आम कर रहे हैं, जूलूस में आगे चल रहे हैं यही आज देश की ज़रूरत और हक़ीक़त है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतूं पटवारी ने जुलूस में कहा भारत के करोड़ों अमन पसंद इंसान भी मुसलमानों के साथ ईद मीलादुन्नबी का जश्न इसलिये मनाते हैं कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद स.अ.व. से सारी दुनिया के लोगों की तरह भारतवासी भी सच्ची अक़ीदत और मोहब्बत करते हैं। जिसका मुज़ाहिरा करने के लिये सर्व धर्म एकता की मिसाल के रूप में यह जुलूस हर साल निकाले जाते हैं और सारे जहा में मोहब्बत की खुशबूऐं फैलाई जाती हैं।

जश्न ईद मीलादुन्नबी समारोह के संयोजक अब्दुल नफीस ने बताया कि ईद मीलादुन्नबी का विशाल मुख्य जूलूस हर साल की तरह इस साल भी शानदार तरीके से ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के तत्वाधान में मंगलवारा चौराहे से दोपहर 02ः00 बजे शुरू हुआ, जिसमें आकर्षक पैराहन से सजे अखाड़ों के फनकार, ऊॅट, घोड़े, बैण्ड, ढोल, ताशे, नगाड़े सहित अन्य आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें कदीमी अखाड़ों ने भोपाल में गंगाजमनी परम्परानुसार अपने अपने कर्तब दिखाए, मध्यप्रदेश राईन अखाड़ा, नवबहार सब्जी मण्डी, मध्यप्रदेश गोरियान अखाड़ा, इस्माईल उस्ताद अखाड़ा बरखेड़ी, गोरियान अखाड़ा बरखेड़ी, क़दीमी अखाड़ा बरखेड़ी, अखाड़ा गॉधीनगर, अखाड़ा वज़ीर खॉ उस्ताद मंगलवारा, हैदरी अखाड़ा काजी कैम्प, क़दीमी इस्लामी अखाड़े के उस्तादों एवं खलीफाओं की निगरानी में अखाड़ों के सैकड़ों फनकारों ने चौक चौराहों पर अपनी-अपनी रोचक कला का प्रदर्शन किया। जूलूस में अखाड़ों के कर्तब मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। अखाड़ों में शामिल बच्चों व युवाओं ने अपने फन का बेहतरीन मुज़ाहिरा करते हुए जूलूस में शामिल लोगों को मन मोहित किया। ईद मीलादुन्नगी के जूलूस का शहर भर में सामाजिक संगठनांे एवं राजनैतिक दलों द्वारा विभिन्न चौरहों पर मंच बनाकर स्वागत किया गया।

जूलूस के समापन स्थल बुधवारा चारबत्ती चौराहा पर जूलूस में शामिल सभी लोगों ने विश्व शांति और देश की तरक्की, विकास, अमनो अमान क़ायम रखने के लिए सामूहिक दुआएं मॉगी जिसमें फ़रियाद करते हुए कहा कि ‘‘ऐ परवर दिगार हम तेरे मोहताज हैं, प्यारे हबीब पाक स.अ.व. के सदक़े तुफैल हमारी दुआऐं, इल्तिजाएं कू़बूल फ़रमा’’ जिस पर हज़ारों लोगों ने आमीन कह कर तस्लीम किया। इस मौके पर तबररूक़ भी तक़सीम किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button