मध्य प्रदेश शिक्षक संघ भोपाल संभाग के जिला राजगढ़ इकाई द्वारा 23 अगस्त 2025 को ‘हमारा विद्यालय,हमारा स्वाभिमान’ अभियान का प्रचार- प्रसार प्रारंभ किया गया

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आव्हान पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ भोपाल संभाग के जिला राजगढ़ इकाई द्वारा 23 अगस्त 2025 को ‘हमारा विद्यालय,हमारा स्वाभिमान’ अभियान का प्रचार- प्रसार प्रारंभ किया गया।* मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा आयोजित यहां संकल्प कार्यक्रम 1 सितंबर 2025 को आयोजित होने जा रहा है। इस पूरे देश के 5 लाख विद्यालयों व विश्वविद्यालय में एक साथ आयोजित करके गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय श्री गौतम जी टेटवाल जी के द्वारा ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ के संकल्प पर आधारित पोस्टर तथा बैनर का विमोचन शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर, में किया गया। माननीय एसडीएम महोदय एवं माननीय बीआरसी महोदय की विशेष उपस्थिति में किया गया। माननीय मंत्री महोदय द्वारा संकल्प पत्र का वाचन किया गया, माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि यह संकल्प पत्र राष्ट्र के निर्माण के लिए नीव का पत्थर साबित होगा। माननीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय डॉ क्षत्रवीर सिंह जी राठौड़, प्रांतीय महामंत्री महोदय श्री राकेश जी गुप्ता व संभागीय अध्यक्ष महोदय विकास जी चौहान के मार्गदर्शन के अनुसार विमोचन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।विमोचन के इस अवसर पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव श्री राम रतन सिंह चौहान, संभागीय सचिव श्रीमती डॉ. प्रतिभा जायसवाल, जिला अध्यक्ष राजेश जी यादव,जिला सचिव अशोक नागर,जिला उपाध्यक्ष सुश्री बबीता मिश्रा, संभागीय कार्यकारिणी सदस्य अजय सोनी, अनिल जी नागर, ब्लॉक सचिव सारंगपुर रमेश तंबोली, ब्लॉक अध्यक्ष पचोर राजेंद्र कुमार मेवाडे, ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री रोहित कुमार बामोरे जी, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री बीएल वर्मा जी एवं अन्य शिक्षक साथी गण सम्मिलित हुए।