अध्यात्ममध्य प्रदेश

मां गंगा के भजन के बाद हुई जल बर्षा से श्रोताओं में हुआ भारी हर्ष

पूर्णाहुति एवं भंण्डारा आज गंगा दशहरा के दिन:प०सुशील महाराज

श्री शिव शक्ति धाम ग्राम में अपनी जात में चल रही भागवत कथा के छठवें दिवस कथावाचक पंडित सुशील महाराज द्वारा गाए गए भजन “गंगा के जल को लेकर जय गंगे कहना है। शिव शिव शीष समाने वाली को, हर गंगे कहना है। “भारी तपस्या साधने भागीरथ आए ,हैं गंगा मही पर आ सकें, वरदान पाए हैं “इस भजन के बाद किस कृष्ण कन्हैया की कृपा से इंद्र भगवान ने बरसात कर दी । सारे श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। और कहने लगे कि शिव शक्ति धाम में चल रहे यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के पंडाल में आज बरसात होने से कार्यक्रम सफल हो गया है । और कन्हैया जी और इंद्र भगवान को सभी श्रोताओं ने धन्यवाद दिया।और बरसने वाले जल को गंगाजल मान कर प्रसाद समझकर उस जल का जल-पान कर रहे थे।16 फरवरी को गंगा दशहरा के दिन शिव शक्ति धाम सिद्धाश्रम पर प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा चलेगी एवं 12:00 बजे देवी हवन यज्ञ की पूर्ण आहुति होगी। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसादी में खीर, पूडी,सब्जी, का प्रसाद वितरण किया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को शिव शक्ति धाम आश्रम की ओर से आमंत्रित किया जाता है। आज की कथा में पंडित सुशील महाराज ने बताया कि यदि कोई मनुष्य भगवान के आसान से ऊपर बैठेगा।तो कृष्ण कन्हैया ईश्वर उसका सर्वांगीण विनाश कर देते हैं । उन्होंने प्रमाण बताया कि असुर शकटासुर छकडे के ऊपर बैठ गया था। जिससे कृष्ण भगवान रुष्ट हो गए। और जकड़े में ऐसी लात मारी कि शकटासुर का प्रणांन्त हो गया। शकटासुर मां जसुदा के घर में कब घुसा। यह बात सभी श्रद्धालुओं को जान लेना चाहिए । जब माता यशोदा ने कन्हैया जी को अपने से दूर कर दिया । पालने में लिटा दिया । खुद जेवनार खिलाने चली गई । यानी कि यशोदा मैया जब भगवान से दूर हो गई । तब शकटासुर घर के अंदर प्रवेश कर गया । और जकड़े में बैठ गया । जब यशोदा मैया ने ईश्वर रूपी कन्हैया को अपने से दूर किया। तब भगवान के दूर होने पर निशाचर शकटासुर घर में घुस गया। कहने का तात्पर्य यज्ञ है । जब तक मनुष्य भगवान को अपने मानस पटल पर मन मस्तिष्क में अपने पास रखेगा। तब तक उसके जीवन में उसके घर में एक भी निशाचर प्रवेश नहीं कर पाएगा । और जैसे ही भगवान को विस्मृति करेगा । भुला देगा। वैसे ही निशाचर आपके घर में और मन मस्तिष्क में घुस जाएंगे। और व्यक्ति का विनाश कर देंगे।
दूसरी तरफ यज्ञशाला में पं0सुशील महाराज ने आज आठवें दिवस के हवन यज्ञ में अपने सदगुरु श्री श्री 1008श्री परमात्माश्रम जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ में आहुतियां डलवाईं।नागा बाबा श्री केशवानंद जी ने भागवत की पूजा अर्चना की।जय श्री कृष्णा ।राधे राधे।।
(पं०सुशील महाराज)
कथावाचक एवं पीठाचार्य -श्री शिव शक्ति धाम सिद्धाश्रम निपानिया जाट बैरसिया रोड भोपाल म0प्र0
मो०नं०-9179006977

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button