स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण और उपयोग से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प होगा पूरा उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
प्रजापति समाज के 110 परिवारों को विद्युत चलित शैला चाक प्रदत्त

भोपाल : 18 अक्टूबर, 2025
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण व उपयोग से ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा हो सकेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी उत्पादों के उपयोग में देश आगे बढ़ रहा है। उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यम योजनान्तर्गत रीवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रजापति समाज के 110 परिवारों को विद्युत चलित शैला चाक का वितरण किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रजापति समाज के परिवार विद्युत शैला चाक से अपनी परंपरागत कला एवं उत्पादों का निर्माण कर स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आह्वाहन पर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। प्रजापति परिवार भी विद्युत चलित शैला चाक द्वारा उत्पादों का निर्माण कर अपनी परंपरागत पहचान को बनाए रखने में सक्षम होंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर यह कार्य प्रजापति समाज के लिए शुभ साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति बधाई के पात्र हैं जिनके प्रयासों से विद्युत शैला चाक का वितरण कराकर प्रजापति समाज के लोगों को उनके परंपरागत हुनर को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। यह वास्तव में स्वदेशी जागरण का बड़ा मंत्र है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा शहर के निपनिया मोहल्ले में निवास करने वाले प्रजापति समाज के लोगों को भी चाक वितरण कराने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वयं चाक भी चलाया तथा माटी का दीपक बनाया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पांडेय, जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक श्रीमती पन्ना बाई सहित जन-प्रतिनिधि व प्रजापति समाज के स्वरोजगारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।