खबरमध्य प्रदेश
आतंक की जड़ पर प्रहार करना जरूरी -सतीश पुरोहित
पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को सर्वधर्म सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

भोपाल, सर्व धर्म सद्भावना मंच के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा में सभी धर्मों के धर्म गुरु शामिल हुए। सतीश पुरोहित ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकियों को सबक सिखाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। पुरोहित ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों पर दबाव बनाना चाहिए साथ ही आतंक की जड़ पर प्रहार किया जाना चाहिए ताकि आतंकी दोबारा इस तरह के कायराना हरकत के लिए दुस्साहस न कर सकें। इसके अलावा सूर्योदय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर वसंत पटेल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाए ताकि पाकिस्तान दोबारा आतंकियों की मदद करने और उनको बड़ा बढ़ावा देने की हिम्मत नहीं कर सके। सरकार को निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।