खबरमध्य प्रदेश
भुगतान में रोड़ा बनी धारा को समाप्त किया जाए- अमर सिंह परमार

भोपाल। राजपत्रित अधिकारियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए राजपत्रित अधिकारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष एवं संयोजक अमर सिंह परमार ने कहा कि राजपत्रित अधिकारी सरकार की योजनाओं और कार्यों की क्रियान्वयन में बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि धारा 49 कर्मचारियों के भुगतान में बड़ा रोड़ा है। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार की अनुमति के बिना भुगतान नहीं किया जाता है । सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सेवारत कर्मचारियों तरह सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए, अटकाव और भटकाव दूर किया जाए।परमार ने कहा कि सम्मान समारोह से हम सभी अभिभूत हैं। इस तरह के कार्यक्रम से मेलजोल के साथ एकजुटता आती है।