
भारतीय शेयर बाजारों में आज 20 जून जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुए। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया। मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंका कम होने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की कैश मार्केट में खरीदारी लौटने से बाजार का सेंटीमेंट बेहतर हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,046.30 अंक या 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,408.17 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 319.15 अंक या 1.29 प्रतिशत चढ़कर 25,112.40 के स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी में सभी सेक्टर्स ने भागीदारी दिखाई। ऑटो, मेटल और रियल एस्टेट शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने 1.7 प्रतिशत की छलांग लगाई। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस शेयरों में भी जबरदस्त तेजी रही। RBI की नई प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग गाइडलाइंस को अंतिम रूप दिए जाने की खबर से इन शेयरों में उत्साह दिखा। बैंक निफ्टी ने 56,000 का स्तर फिर से छू लिया, जबकि PSU बैंक इंडेक्स 1.4 प्रतिशत चढ़ा।
ब्रॉडर मार्केट्स में भी मजबूती दिखी। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 1.3 प्रतिशत और 1.1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।
निवेशकों ने ₹4.8 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 20 जून को बढ़कर 447.61 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 19 जून को 442.81 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.8 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 3.27 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), पावर ग्रिड (Power Grid), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर 1.97 फीसदी से लेकर 2.93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए
वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स का सिर्फ एक शेयर, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आज 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ।