सेवा, संस्कार और समर्पण के साथ रा.से.यो. सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन।


प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सफलतापूर्वक हुआ। शिविर ग्राम पंचायत भानपुर केकड़िया रातीबड़ में आयोजित किया गया था। समापन समारोह में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनंत कुमार सक्सेना, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल शिवानी, डॉ शरद तिवारी, डॉ प्रमोद वर्मा, डॉ अजय घोष, ईटीआई प्रशिक्षक ओपन यूनिट कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह परिहार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों का आगमन परेड, सांस्कृतिक वेशभूषा, संगीत, वादन, नृत्य, स्वागत गीत एवं एन एस क्लैप के साथ आगमन किया गया दीप प्रज्ज्वलित कर बौद्धिक सत्र को प्राम्भ किया अतिथियों का स्वागत उद्बोधन डॉ आर एस नरवरिया द्वारा किया गया। अतिथियों ने शिविर में आए हुए स्वयंसेवकों के अनुभव सुने एवं एनएसएस के बारे में बताया साथ ही हमीदिया महाविद्यालय के पूर्व शिविरों की चर्चा हुई एवं उनके पूर्व अनुभव सुने गए अतिथियों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया गया शिविर के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें भाषण, नृत्य और गायन शामिल थे। पुरस्कार वितरण में भाषण प्रतियोगिता में महावीर ने प्रथम, प्रतीक्षा ने द्वितीय और नवीन उईके ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में गुंजा नागवंशी और सीवेश ने प्रथम, भानुप्रिया और भारती ने द्वितीय स्थान हासिल किया। गायन प्रतियोगिता में जागृति तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार पूजा को दिया गया। शिविर के समापन पर डॉ. आर. पी. शाक्य ने सभी अतिथियों, वरिष्ठ स्वयंसेवकों और शिविरार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में स्टेट अवॉर्डी दानिश खान, वरिष्ठ स्वयंसेवक राकेश पंडित, उमेश कुमार प्रजापति, इरफान अंसारी, जयकुमार अहिरवार, जयंत सेन और शिविर नायक आयुष ठाकुर, आर्यन रजक, स्टेट कैम्पर अरविंद जाटव, प्रियांशु साहू सहित कई अन्य स्वयंसेवक यशिका, केशव, सुमित, शशांक, वासुद्दीन, राजा, रोहित, करन, विनय, ऋतुराज, पंकज, राजेंद्र, कृष, सतीश, राजेंद्र, प्रिंसी, संध्या, अंशुल, संगीता, नितिन, मधु, राजेश एवं अन्य उपस्थित रहे और शिविर का समापन सफतला पूर्वक संपन्न हुआ।



