साँतवा वेतनमान से वंचित सहकारी संस्थाओं मे सांतवा वेतनमान लागू किया जाए
सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के संयोजक तथा संस्थापक अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने सहकारिता दिवंस का स्वागत करते हुए बताया कि निगम मंडलो एवं अधिकांश सहकारी संस्थाओं मे साँतवा वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है लेकिन कुछ सहकारी संस्थाओं मे 10 वर्ष बाद भी साँतवा वेतन का लाभ नही दिया जा रहा है जो कि किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नही है जिसकी वजह से वहाँ के कर्मचरियों मे भारी असंतोष व्याप्त है कर्मचरियों का कहना है कि मोदी जी कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास क्या यही मोदी जी का सबका साथ सबका विकास है जहां पर एक ही राज्य मे साँतवा वेतन मान का लाभ देने पर विगत 10 वर्षो से भेदभाव किया जा रहा है और हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है
अत: निगम मंडल सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने सहकारिता मंत्री विस्वास सारंग से अनुरोध किया है कि सहकारिता दिवस के अवसर पर साँतवा वेतनमान से वंचित सहकारी संस्थाओं मे साँतवा वेतन मान लागू किया जाए ताकि कर्मचारी राहत की सांस ले सकें अन्यथा कर्मचारी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सहकारी प्रबंधन की होगी
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
संयोजक। प्रांताध्यक्ष


