खबरमध्य प्रदेश
शरदोत्सव पूर्णिमा की रात सुपर मून से चमका आसमान
साल के सबसे चमकीले चंद्रमा ने रातभर बिखेरी चमक
चांदी की तरह चमका साल का सबसे नजदीकी सुपरमून – सारिका
भोपाल। शरदोत्सव के चंद्रमा ने आज साल की सबसे तेज चमक के साथ आकाश में रात भर रहकर चांदनी बिखेरी । नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि चंद्रमा आज इस साल के लिये पृथ्वी के सबसे नजदीक आकर मात्र 3 लाख 57 हजार 3 सौ 64 किमी की दूरी पर था । खगोलविज्ञान में सुपरमून कही जाने वाले इस घटना में नजदीकियों के कारण यह माईक्रोमून की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमक के साथ था । उदित होता चंद्रमा विशाल लाल गोले के रूप में था तो कुछ देर बाद यह चांदी की चमकने लगा । इसकी चमक माईनस 12. 76 मैग्नीटयूड थी । सारिका ने कहा कि अब अगले निकटतम सुपरमून के लिये 5 नवम्बर 2025 का करना होगा इंतजार ।
– सारिका घारू @GharuSarika