राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा कक्षा नवमी के अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु सत्र 2024 से शासकीय संस्थाओं में सुपरसेक्शन योजना क्रियान्वयन किया जा रहा
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा कक्षा नवमी के अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु सत्र 2024 से शासकीय संस्थाओं में सुपरसेक्शन योजना क्रियान्वयन किया जा रहा है lकक्षा नवमी में अनुत्तीर्ण होने के पश्चात बहुत सारे छात्र-छात्राएं शाला त्यागी हो जाते हैं l इस योजना के क्रियान्वयन से उनकी इस प्रवृत्ति में रोक लगेगी l इनमें बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे भी होते हैं जिन्हें लगातार 2 वर्षों तक अनुत्तीर्ण होने के कारण विद्यालय द्वारा ही बाहर कर दिया जाता है l ऐसे छात्र-छात्राओं को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा lइसके लिए प्रत्येक ऐसे शासकीय विद्यालय में जहां पिछले सत्र में कक्षा नवमी में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या 30 या 30 से अधिक है उन सभी विद्यालयों में यह योजना क्रियान्वित की जाएगी l
विद्यार्थियों के लिए यह योजना पूर्णत स्वैच्छिक होगी l
प्रत्येक जिले के मध्य प्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा संचालित EFA विद्यालय की प्राचार्य उसे जिले के इस योजना के नोडल अधिकारी होंगे lभोपाल जिले में इस योजना के क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को भोपाल जिले के EFA विद्यालय शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर श्रीमती मालिनी वर्मा की अध्यक्षता में भोपाल जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य की बैठक का आयोजन किया गया lइस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के अहिरवार, योजना अधिकारी श्रीमती निर्मला रैकवार एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ विकास मिश्रा जी एवं श्रीमती सुपरसेक्शन योजना की जिला नोडल अधिकारी श्रीमती मालिनी वर्मा भी बैठक में सम्मिलित हुए l
बैठक में भोपाल जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित हुए एवं उन्हें उक्त योजना के संबंध में समस्त जानकारी प्रदान की गई l