छात्राओं ने प्रेमचंद के नाटक “नमक का दरोगा” का किया प्रभावी मंचन
सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती का आयोजन किया गया। यह आयोजन निराला सृजन पीठ, साहित्य अकादमी (म.प्र.) संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग (म.प्र.) शासन के सहयोग से आयोजित हुआ। इस अवसर पर छात्राओं के लिए कहानी लेखन की कार्यशाला, कहानी पाठ तथा स्वरचित कहानी लेखन प्रतियोगिता रखी गई।महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रेमचंद जी के प्रसिद्ध नाटक “नमक का दरोगा” का प्रभावी मंचन इस अवसर पर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस. बी. गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को मुंशी प्रेमचंद जी के साहित्य से प्रेरणा लेने हेतु मार्गदर्शन दिया। हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डा कीर्ति शर्मा ने महान साहित्यकार के कालजयी साहित्य के महत्व को स्थापित करते हुए विविध विधाओं में उनके योगदान को स्पष्ट किया। इस अवसर पर निराला सृजन पीठ की निदेशक डा साधना बलवटे ने अपने व्याख्यान में मुंशी प्रेमचंद के साहित्य की वर्तमान में प्रासंगिकता और उपादेयता पर प्रकाश डाला। निराला सृजन पीठ के सदस्यों द्वारा कहानी पाठ तथा कहानी लेखन की कार्यविधि प्रस्तुत की गई।इस अवसर पर अनेक विद्वान और साहित्यकारों की उपस्थिति से महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ। निराला सृजन पीठ, साहित्य अकादमी (म.प्र.) संस्कृति परिषद् द्वारा कहानी प्रतियोगिता में छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉ अर्पणा बादल ने एवं श्री इंद्रेश धुर्वे ने सहभागिता की। कार्यक्रम का मंच संचालन कु. राखी भवसार ने किया।