अध्यात्ममध्य प्रदेश

श्री गणेश ज्योतिष अनुसंधान एवं परामर्श केंद्र के तत्वाधान में आयोजित दशम अखिल भारतीय ज्योतिष तंत्र वास्तु महासम्मेलन का समापन

नगर में चल रहे ज्योतिष सम्मेलन का समापन रविवार को शाम 6:00 बजे हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार सुबह 9: 00 बजे होटल mcr में क्षेत्र विधायक मोहन शर्मा एवं विश्व प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य डॉक्टर hs रावत के द्वारा किया गया तो समापन नरसिंहगढ़ महाराज पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह महामंडलेश्वर राम गिरि जी महाराज महामंडलेश्वर प्रफुल्ल तीर्थ मनेश्वरनंद जी महाराज कामाख्या पीठ से त्यागी बाबा भूपेन्द्र महाराज देवास वाले गुरु जी ने किया. आयोजक ज्योतिष आचार्य लखमीचंद चौधरी ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष से 288 ज्योतिष विद्वानों ने भाग लिया और अलग-अलग विषय पर ज्योतिष वास्तु तंत्र टैरो कार्ड फेस रीडिंग अंकगणित सामुद्रिक शास्त्र तत्व एवं रमल पर अपने उद्बोधन दिए एवं जनता का निशुल्क परामर्श किया दो दिवसीय कार्यक्रम में हर सत्र में अलग विषय रखा गया और विषय पर सभी विद्वानों ने अपने राय रखी कार्यक्रम में पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री पंडित सी आर शर्मा गौतम मुकेश बाबा पंडित के आर उपाध्यय आनंद वरंदानी पंडित रामकिशोर वैदिक पंडित अरविंद पचौरी टैरो कार्ड रीडर पूजा दुबे डॉक्टर शैलजा श्रीवास्तव नीलेश अग्रवाल पंडित अवधेश पांडे बस्ती उत्तर प्रदेश हीतानंद जी महाराज काशी सहित अन्य कइ विद्वान सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता शाहिद सैफी द्वारा किया गया एवं आभार पंडित राजेश शर्मा पंडित कमल शर्मा पंडित संतोष शर्मा ने माना.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button