सम्मान सभागार में बाल संसद की तृतीय वर्षगांठ मनाई गई

भोपाल 11 अक्टूबर।सम्मान सभागार में बाल संसद की तृतीय वर्षगांठ मनाई गई। अवसर पर मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति से वरिष्ठ अधिवक्ता अलंकार जैन ने सम्मान संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ” संस्था बाल संसद के माध्यम से बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार प्रदान कर रही है, जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने में सहायता प्रदान करेंगे।”
संस्था निदेशक फादर साइमन जेम्स जी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए समाज के प्रति संवेदनशील रहकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
परियोजना समन्वयक संजय लुगुन ने बाल संसद की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि, यदि बच्चों को सही ढंग से विकसित किया जाए तो देश को पुनः सोने की चिड़िया बनाया जा सकता है।
बाल कल्याण अधिकारी थाना बागसेवनिया से सोनिया पटेल ने बताया कि सभी थानों में बाल कल्याण अधिकारी बच्चों की सहायता हेतु तैनात है।
संस्था द्वारा पुलिस प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल की 15 बस्तियों से 400 बच्चों ने भाग लिया।