रायपुर में RLLI कर लौटे लायन साथियों के सम्मान के साथ लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 तृतीय कैबिनेट मीटिंग 2025 – 26 अमोल रिजॉर्ट चौपाल सागर के पास विदिशा में हुई संपन्न






लायंस इंटरनेशनल 3233 g2 की स्थिति कैबिनेट मीटिंग एमजेएफ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रवीण वशिष्ठ जी की अध्यक्षता में अमोल रिजॉर्ट चौपाल सागर के पास में कैबिनेट मेंबर्स के साथ संपन्न हुई। लायंस ऑफ़ विदिशा के निवेदन पर यह मीटिंग विदिशा में आयोजित की गई। लायंस आफ विदिशा के लायन साथियों ने मंचासीन पदाधिकारीयों में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ, फर्स्ट वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन महेश मालवीय, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सुशील पोरवाल, कैबिनेट ट्रेजरार संजीव गोयल, रीजन चेयरपर्सन लायन मुदित बंसल, जीएसटी चेयरपर्सन लायन सुचिता सोनी, लायन गिरीश जायसवाल लायन संजय ज्ञानी एवं ऑर्गेनाइजेशन चेयरपर्सन लायन एमजेएफ योगेंद्र सिंह राणा का पटका एवं मालाओं से स्वागत किया।
इसके साथ ही प्रथम पंक्ति में बैठे पीडीजी एमजेएफ लायन दिलीप धारीवाल, पीडीजी एमजेएफ लायन जेपी सिंह जोहर, पीडीजी एमजेएफ लायन अजय गुप्ता, पीडीजी एमजेएफ लायन डॉक्टर आर के चौरसिया जी के स्वागत के साथ ही मीटिंग में उपस्थित सभी लायंस पदाधिकारीयों एवं लायंस साथियों का स्वागत किया गया।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा मीटिंग प्रारंभ करने की घोषणा के साथ ही मीटिंग प्रारंभ हुई। इसके पश्चात पूर्व रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन संध्या शिलाकारी द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान , ध्वज वंदना एवं विश्व शांति के लिए 2 मिनट का मौन कराया गया। स्वागत उद्बोधन ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन एमजेएफ लायन योगेंद्र सिंह राणा द्वारा किया गया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने अपने उद्बोधन में कहा कि लक्ष्य से अधिक मेंबरशिप अचीवमेंट के लिए उन्हें 14 राष्ट्रों की उपस्थिति में इसामे में इंटरनेशनल प्रेसिडेंट द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आपको अन्य अचीवमेंट के लिए भी दो बार सम्मानित किया गया। आपने नए क्लब खोलने एमजेएफ बनने एवं एलसीएफ डोनेशन के लिए भी लोगों को मोटिवेट किया। आर एल एल आई आई करके आए 12 लायन साथियों को सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित भी किया। एमजेएफ लायन इंजीनियर अजय साहू को अपनी किडनी दान करने के लिए इंटरनेशनल पिन एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। मल्टीपल से प्राप्त पुरस्कार यूथ के लिए लायन शालिनी भार्गव को दिया गया। गवर्नर साहब ने सदस्यों द्वारा उठाए गए समस्याओं का निराकरण किया तथा सुझावों का अगली मीटिंग में शामिल करने की बात कही। द्वितीय कैबिनेट मीटिंग मिनट्स की पुष्टि सदन के द्वारा की गई। डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सुशील पोरवाल द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरार लायन संजीव गोयल द्वारा 6 माह का हिसाब प्रस्तुत किया गया।
जीएलटी,जीएसटी, टीएमटी,जीइटी, एलसीआईएफ, जॉन चेयर पर्सन एवं रीजन चेयरपर्सन आदि ने भी अपनी-अपनी रिपोर्ट एवं विचार व्यक्ति किये। लायन राम लखन यादव ने अध्यक्ष लायन महेश जी के साथ सागर में क्लब द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट फ्यूनरल हेतु श्मशान घाट गैस आधारित प्रस्तुत की। लियो और लियो लायन की रिपोर्ट लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन संजय सक्सेना द्वारा प्रस्तुत की गई। लायन मदन लाल गुर्जर द्वारा जीवन प्रबंधन पुस्तक का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के कर कमलों द्वारा विमोचन कराया गया। पीडीजी को फ्री देते हुए इसका मूल्य ₹100 रखा जिसे वह एलसीआईएफ को डोनेट करेंगे।द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन महेश मालवीय द्वारा भी सदन को संबोधित किया गया। जिसमें उन्होंने सभी को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया। पीडीजी जेपीएस जौहर द्वारा समीक्षात्मक विचार व्यक्त करते हुए लायंस मेंबर बनाने के टिप्स दिए। सदन ने डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस उज्जैन में माह अप्रैल में आयोजन संबंधी पुष्टि की। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप धारीवाल जी द्वारा आशीर्वचन के साथ अपने विचार व्यक्त किए। विदिशा रीजन चेयरपर्सन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस मीटिंग की सफलता में एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, रीजन चेयर पर्सन मुदित बंसल,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एमजेएफ लायन इंजीनियर अजय साहू, पूर्व रीजन लायन संध्या शिलाकारी, जॉन चेयरपर्सन गण लायन डॉक्टर रवि साहू, लायन शशि शिलाकारी, लायन अनामिका पचौरी, लायन रितु देवलिया, एफडीआई लायन शशि अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन लायन अरुण कुमार सोनी का विशेष योगदान रहा। घायल होते हुए भी अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा जिनके सहयोगी बने लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रीजन चेयर पर्सन लायन मनीष जैन भी सक्रिय रहे। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट के अधिकांश केबिनेट मेंबर्स उपस्थित रहे। जिसमें विदिशा की अच्छी उपस्थिति देखी गई।सभा की अध्यक्षता कर रहे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा की गई। इसके साथ ही कैबिनेट मीटिंग का समापन हुआ।


