डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी की उपस्थिति में उज्जैन में तीसरी क्लब लायंस लीडरशिप इंस्टीट्यूट कार्यशाला का हुआ भव्य आयोजन

आज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी की उपस्थिति में उज्जैन में डिस्ट्रिक्ट की सत्र 2025 -26 की तीसरी CLLI – Club Lions Leadership Institute बहुत ही भव्यता के साथ सम्पन्न हुई।
डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी एवं अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम पदाधिकारीयों द्वारा मां सरस्वती का पूजा, अर्चन, वंदन किया गया। तत्पश्चात लायन राजेश चौऋषी ने सभी का बड़ी ही गर्मी जोशी से स्वागत किया ।इस कार्यशाला में उज्जैन के विभिन्न लायंस क्लब्स के 45 पदाधिकारियों और सदस्यों ने बड़ी सक्रियता और सजगता के साथ हिस्सा लिया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रवीण वशिष्ठ ने सभी को *CLLI का महत्व और उपयोगिता* बताई, तथा सभी लायन साथियों को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रकार की क्लब स्तर की इंस्टिट्यूट्स में भाग लेने का आव्हान किया। आपने अधिक से अधिक लायन साथियों से डिट्रिक्ट एप्प के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यशाला में पीडीजी एमजेएफ लायन कमल भंडारी जी ने सरल और सुंदर तरीके से लायंस पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की। सर्विस एक्टिविटी रिपोर्टिंग के बारे में लायन भगवानदास ऐरन, डिस्ट्रिक्ट एप्प के बारे में अचल लिग्गा ने अपने प्रजेंटेशन दिए। CQI पर लायन आर जी पाठक की ओर से लायन सुशील पोरवाल ने विस्तार के साथ सरल शब्दों में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन लायन संजय ज्ञानी ने किया। लायन बी सी त्रिवेदी ने सभी का उनकी गरिमामय उपस्थित के लिए आभार व्यक्त किया।इंजीनियर्स के विशेष सहयोग से आयोजित इस CLLI के लिए उनका और उनकी टीम का विशेष आभार व्यक्त किया।