किला अंदर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र पर बीके दीदी कौशल्या बहन द्वारा राज योगी भाई ब्रजमोहन जी की श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न



किला अंदर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र पर ब्रह्माकुमारी संस्थान के महासचिव राज योगी बृजमोहन भाई जी का देह परिवर्तन पश्चात ब्रह्माकुमारी सेंटर पर संचालिका बीके कौशल्या बहन के द्वारा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं पूर्व लायंस अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीदी ज्योति शाह की विशेष उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
सर्वप्रथम बीके दीदी एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों के द्वारा पुष्प अर्पित कर राजयोगी भाई ब्रजमोहन जी एवं बी के सुधा दीदी को श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता कर रही बीके दीदी ने राज योगी भाई जी एवं दिवंगत बी के सुधा दीदी के बारे में विस्तार से सभी को जानकारी प्रदान करते हुए उनके सानिध्य में बिताए गए अपने क्षणों को याद किया और उन स्मृतियों को सभी से साझा किया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीदी ज्योति शाह ने भी अपने शब्द सुमन से भाई जी के बारे में चर्चा करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाई जी उमेश आचार्य जी ने भी अपने अनुभव के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की l
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं विभिन्न संगठनों में पदाधिकारी लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने शब्द सुमन से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाई जी के बारे में गहन रूप से सभा को बताया । उनके आध्यात्मिक महत्व से सभी को अवगत कराते हुए कर्तव्य बोध की प्रेरणा प्रदान की। आपने कहा की महान आत्माओं के दर्शन एवं सानिध्य से ही हमारे सौभाग्य का उदय होने लगता है। यदि अपने सद्गुरु नहीं है तो जो भी जीवित सद्गुरु आपको मिले उनके दर्शन लाभ एवं सानिध्य अवश्य करना चाहिए।
सभा में बीके दीदी अनीता बहन, नरेंद्र भाई जी, लक्ष्मण भाई जी देवी सिंह भाई जी एवं राम भाई जी, पूनम बहन, संतोषी बहन ,मीना बहन, कृष्णा बहन , तारा बहनो के साथ बहु संख्यक महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में केंद्र के विशिष्ट भाई जी डॉक्टर जीवनलाल मालवीय जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


