मध्य प्रदेश

पीड़िता ने रिकॉर्ड कर लिया घरेलू हिंसा का वीडियो,इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल

इंदौर शहर में घरेलू हिंसा की शिकार एक पीड़िता का वीडियो इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है, जिसमें पीड़िता को उसका पति दनादन थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है. पीड़िता ने घर में पति की घरेलू हिंसा से तंग आकर खुद वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाया. पीड़िता ने मारपीट का रिकॉर्डेड वीडियो भी पुलिस को सौंपा है, जो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका है.

लगातार सामने आ रहे हैं घरेलू हिंसा के शिकार महिला और पुरुषों के वीडियो

गौरतलब है घरेलू हिंसा के शिकार महिला और पुरुषों के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. किसी वीडियो में पति, तो किसी में महिला पति की हिंसा की शिकार है. परिवार में लगातार बढ़ रहे घरेलू हिंसा के मामले चिंताजनक है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों समान रुप से पीड़ित दिख रहे हैं.

मारपीट से त्रस्त होकर पीड़िता ने पति की हरकतों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया

रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घरेलू हिंसा का नया वीडियो इंदौर जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. घरेलू हिंसा की शिकार पीड़िता ने पति की मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. पीड़ित महिला ने मारपीट से त्रस्त होकर पति की हरकतों का वीडियो पुलिस को दिखाते हुए अब कार्रवाई की मांग की है.  पीड़िता की शिकायत और मिले वीडियो के बाद पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है. एसीपी सोनू डावर का कहना है कि महिला की शिकायत प्राप्त हुई है और दोनों पक्षों की बात सुनकर आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मेरठ की मुस्कान की घटना के बाद पत्नी पीड़ित पतियों की खबरों की बाढ़ आ गई

गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से लगातार पत्नी पीड़ित घरेलू हिंसा की खबरें छाई हुई है. इसकी शुरूआत मेरठ की मुस्कान की घटना प्रमुख है, जिसमें उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और पति की लाश को 15 टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंडट से पैक कर दिया था.

.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button