खबरमध्य प्रदेश

सतना की पहचान बन गया है विंध्य व्यापार मेला- राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री ने किया व्यापार मेले के 12वें संस्करण का शुभारंभ

भोपाल 19 दिसम्बर 2025/उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विंध्य का व्यापार मेला सतना की विशेष पहचान बन गया है। आपस में मिलकर सांमजस्य और भाईचारे की भावना से काम करने की ललक सतना की भव्यता को और भी बढ़ाती है। उन्होने कहा कि सतना और रीवा जिले दोनों ही कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढेंगे और हिन्दुस्तान के किसी भी विकसित क्षेत्र को पीछे छोड दें, ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल शुक्रवार को सतना में 11 दिवसीय विंध्य व्यापार मेले के आयोजन की 12वीं संध्या का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर सतना सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा, महापौर योगेश ताम्रकार, अध्यक्ष विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स सतीश सुखेजा, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, बालेन्द्र गौतम, हरिओम गुप्ता, उमेश सिंह लाला सहित समस्त व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी, प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विंध्य व्यापार मेले का भव्य शुभारंभ करते हुये उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के विकास के लिये रीवा और सतना सहित पूरे विंध्य क्षेत्र को प्रगति की रफ्तार दी जा रही है। उन्होने कहा कि बरगी नहर का पानी सतना में लाने के प्रयास की सभी अडचने दूर कर ली गई है। अब अगली फसल के लिए सतना जिले के किसानों को सिंचाई का पानी मिल जाने की संभावना है। उन्होने कहा कि किसानों के खेतों में सिंचाई का जल पहुंचने से क्षेत्र के किसान समृद्ध होते हैं। रोजगार के अवसर मिलने से व्यापार भी बढ़ता है। उन्होने कहा कि सतना सहित पूरे विंध्य प्रदेश में सडकों और सिंचाई के मामलों में तेजी से काम हो रहे है। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र को पर्यटन के साथ ही हवाई सेवाओं से जोडने रीवा और सतना में हवाई अड्डे तैयार कर हवाई मार्ग की सुविधा से जोडा गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे प्रदेश के साथ ही इस क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोडी जा रही है। अधोसंरचना विकास के साथ ही डॉक्टरों की कमी को दूर करने लगातार मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है। प्रदेश के जिलों में अगले दो वर्षो में 6 नये मेडिकल खोले जायेंगे।
इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि विंध्य व्यापार मेला की पहचान दूर-दूर तक फैली हुई है। सतना की पहचान शुरू से ही व्यापारिक शहर की रही है। विंध्य व्यापार मेला के 12वें पडाव में देश के 8 राज्यों के व्यापारियों ने यहां स्टाल लगाये है। यह सतना के लिए गौरव की बात है। विंध्य व्यापार मेला में रखी गई मांगों के संबंध में सांसद ने सहमति जताते हुए अपेक्षा की कि अगले व्यापार मेला के आयोजन के पूर्व सभी अडचने दूर कर ली जायेगी। सतना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में सांसद ने बताया कि सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था के लिए केन्द्र और राज्य स्तर से लगातार प्रयास जारी है। सतना-चित्रकूट फोरलेन सडक का डीपीआर तैयार कर लिया गया है और यह टेण्डर की प्रक्रिया में शामिल होने वाला है। इस अवसर पर विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा, महापौर योगेश ताम्रकार, चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा, संयोजक उत्तम बनर्जी, उमेश प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button