अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा विद्युत विभाग के महा प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में 55 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाकर वृक्ष गंगा अभियान हुआ संपन्न

अखिल विश्व गायत्री परिवार के वृक्षगंगा अभियान के तहत विदिशा में विद्युत विभाग के महा प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में 55 पौधे ट्री गार्ड सहित रोपे गए। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोहित जी काशवानी, विशेष अतिथि के रुप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय श्री अनिल जी डामोर, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के प्रबंध निदेशक श्री क्षितिज जी सिंघल, चीफ इंजीनियर भोपाल संभाग श्री अमृतपाल सिंह जी, महा प्रबंधक श्री सतेन्द्र कुमार जी मौर्य, गायत्री परिवार के उपजोन भोपाल के समन्वयक श्री रघुनाथ प्रसाद जी हजारी , जिला समन्वयक मुकेश तिवारी गायत्री पूर्व जिला समन्वयक मुकेश श्रीवास्तव, गायत्री शक्ति पीठ के प्रमुख ट्रस्टी श्री राम कटियार , व्यवस्थापक राम चरण चौंकसे, गायत्री प्रज्ञा पीठ के प्रमुख ट्रष्टि राजाराम पवार , भोपाल उप जोन के प्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव के अतिरिक्त डी सी लडिया, संतोष भदौरिया, सौरभ गुप्ता, थान सिंह कुशवाह , हरीश विजवे , दिनेश श्रीवास्तव, मनोज धुर्वे , मनमोहन मालवीय, हरिओम विश्वकर्मा, शंकर लाल , बाबूलाल कुशवाहा आदि अनेक गायत्री परिजन उपस्थित रहे। इसके साथ ही गायत्री परिवार महिला मंडल की सदस्य सुमन भदोरिया , अंबिका कुमार, शशि श्रीवास्तव, संगीता शर्मा ,विजया श्रीवास्तव , रेखा श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव , रश्मि द्विवेदी, संध्या कपूर, पूजा पवार, शोभा पवार आदि महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।