माता की भक्ति और उल्हास के साथ जमकर थिरके युवा, देर रात तक दिखा उत्साह

भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक गरबा महोत्सव के दूसरे दिन भी धूम मची रही, आरती के साथ गरबा रास का आगाज हुआ जो देर रात तक चलता रहा। अलग–अलग थीम और ड्रेस के साथ पार्टिसिपेंट्स गरबा करते नजर आए। पार्टिसिपेंट्स सर्कल के साथ ही जनरल सर्कल में भी हजारों दर्शक गरबा और डीजे के गानों पर थिरकते दिखे। सुंदरवन गरबा मैदान खचाखच भरा हुआ था। देर रात तक युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतिभागी स्टेप्स और फ्री स्टाइल में मां की आराधना करते नजर आए। सर्कल में हजारों गरबा लवर्स पारंपरिक सिंधी हिंदी व गुजराती धुनों पर झूम रहे थे। समारोह में शामिल लोग सर्कल के बाहर भी जहां जगह मिली, वहां दोस्तों और परिवार के साथ गरबा खेलते दिखे। कई युवा तो ऐसे थे जो शनिवार को सीहोर, विदिशा, सुल्तानपुर, इटारसी सहित अन्य क्षेत्रों से इस सांस्कृतिक गरबा को देखने के लिए राजधानी भोपाल आए हुये थे, रात 12 बजे तक युवाओं की टोली और लोगों ने उत्साह के साथ इस सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में नवरात्र का आनंद उठाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भगवान दास सबनानी, घनश्याम पंजवानी, मनीष दरयानी, नरेश तलरेजा, मोहित शेवानी अमर दावाणी, दीपक राजानी, महेश बजाज सहित समाज के गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस गरबा महोत्सव का मंच संचानल कविता इसराणी द्वारा किया गया।