माता की भक्ति और उल्हास के साथ जमकर थिरके युवा, देर रात तक दिखा उत्साह
वृंदावन वाले श्री प्रेमानंद जी महाराज के स्वरूप में पहुंचे पार्टिसिपेंट्स, सर्कल और बाहर खचाखच भीड़

भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक गरबा महोत्सव के दूसरे दिन भी धूम मची रही, आरती के साथ गरबा रास का आगाज हुआ जो देर रात तक चलता रहा। अलग–अलग थीम और ड्रेस के साथ पार्टिसिपेंट्स गरबा करते नजर आए। पार्टिसिपेंट्स सर्कल के साथ ही जनरल सर्कल में भी हजारों दर्शक गरबा और डीजे के गानों पर थिरकते दिखे। सुंदरवन गरबा मैदान खचाखच भरा हुआ था। देर रात तक युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतिभागी स्टेप्स और फ्री स्टाइल में मां की आराधना करते नजर आए। सर्कल में हजारों गरबा लवर्स पारंपरिक सिंधी हिंदी व गुजराती धुनों पर झूम रहे थे। समारोह में शामिल लोग सर्कल के बाहर भी जहां जगह मिली, वहां दोस्तों और परिवार के साथ गरबा खेलते दिखे। कई युवा तो ऐसे थे जो शनिवार को सीहोर, विदिशा, सुल्तानपुर, इटारसी सहित अन्य क्षेत्रों से इस सांस्कृतिक गरबा को देखने के लिए राजधानी भोपाल आए हुये थे, रात 12 बजे तक युवाओं की टोली और लोगों ने उत्साह के साथ इस सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में नवरात्र का आनंद उठाया। संत नगर के योगेश मालानी अपने साथियों के साथ वृंदावन वाले श्री प्रेमानंद जी महाराज के स्वरूप में पहुंचे जो इस गरबे के काफ़ी आकर्षण का केंद्र दिखाई दे रहे थे। इस ग्रुप में शामिल सदस्यों ने बताया कि हम सभी लोग, जिसके बाद यह तय किया कि हम सब लोग काफ़ी वर्षों से सिंधी गरबे में भाग ले रहे है, और इस वर्ष हम सब वृंदावन वाले श्री प्रेमानंद जी महाराज के स्वरूप में गरबा करने पहुंचे है, महाराज जी राधा रानी के परम भक्त हैं और उन्होंने अपना जीवन उनकी भक्ति और सेवा में समर्पित कर दिया है आज उन्ही की भक्ति की शक्ति को हमने उनके स्वरूप को समर्पित किया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भगवान दास सबनानी, घनश्याम पंजवानी, मनीष दरयानी, नरेश तलरेजा, के एल दलवानी, हरीश मेघानी, राम आसुदानी, कपिल भाटिया, जितेश दीनानी, सीमा सबनानी, माया पंजवानी, शकुन देवरख्यानी, पूजा भाटिया, सिया आसुदानी सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। इस गरबा महोत्सव का मंच संचानल कविता इसराणी द्वारा किया गया।