खबरमध्य प्रदेश
सम्राट गजक में 60 प्रकार की वैराइटीज हैं मौजूद
भोपाल के साथ ही आसपास के जिलों में है सम्राट गजक की मांग


भोपाल। राजधानी के मोती मस्जिद पीर गेट पर स्थित प्लॉट नंबर 26 सम्राट गजक भंडार में गजक की 60 प्रकार की वैराइटीज उपलब्ध हैं। यहां पर मुरैना के कारीगर गजक तैयार करते हैं। सम्राट गजक में तैयार किए गए उत्पाद पूरी तरह से शुद्ध हैं और देसी घी, तिल गुड़ और ड्राई फ्रूट से तैयार किए जाते हैं। संचालक सानू भाई ने बताया कि सम्राट गजक की स्थापना मेरे भाई ने करीब 12 वर्ष पहले की थी, तब से हम इस बिजनेस को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। आउटलेट पर बिक्री के अलावा हम छिंदवाड़ा, परासिया, सीहोर ,देवास, आष्टा सहित प्रदेश के कई जिलों में थोक आपूर्ति भी करते हैं। मोहम्मद नईम और नफीस द्वारा इसका संचालन किया जाता है और करीब 10 लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं। शानू भाई ने बताया कि जीएसटी में कटौती से दिवाली और धनतेरस पर गजक की अच्छी बिक्री रही है।


