खबरमध्य प्रदेश
		
	
	
देश में प्राचीन काल से गणतंत्र है -पूर्वा गरुण


भोपाल। मंगलवार को राजधानी स्थित रविंद्र भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के अलावा अन्य जगह से भी कार्यकर्ता पहुंचे । पुणे महाराष्ट्र की कांग्रेस सेवादल की पदाधिकारी पूर्वा गरुड़ ने भाजपा पर  जमकर निशान साधा। पूर्वा ने कहा कि हमारे देश में गणतंत्र अशोक के जमाने से है , जनगणना और खासकर जातिगत जनगणना जरूरी है। उन्होंने  कहा कि जो अपनी पत्नी को सिंदूर नहीं दे सके वो दूसरों को क्या देंगे। पूर्वा गरुड़ ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का कार्य श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया और अब राहुल गांधी कर रहे हैं।
				

