आपूर्ति निगम में 27 माह का सातवें वेतनमान का एरियर्स भुगतान नहीं करने से कर्मचारियों में भारी असंतोष ,आंदोलन की चेतावनी
भोपाल।सेमी गवरमेन्ट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजानिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने आपूर्ति निगम मे सातवें वेतनमान के 27 माह के एरियर्स भुगतान नही करने एवं कर्मोन्नति नही देने का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि आपूर्ति निगम मे संचालक मंडल द्वारा सातवे वेतनमान का 27 माह का एरियर्स भुगतान करने का प्रस्ताव तो पारित कर लगभग 9 वर्ष पहले राज्य शासन को को स्वीकृत के लिए भेज दिया गया है जिसकी वजह एरियर्स का भुगतान नहीं किया जा रहा इसी प्रकार कर्मचारियों को क्रमोन्ति लाभ भी नही दिया जा रहा है परिणाम स्वरूप कर्मचारियों मे भारी असंतोष व्याप्त है कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों का कहना है कि क्या एरियर्स का भुगतान एवं क्रमोन्नति का लाभ मरने के बाद दिया जायेगा अब हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नही बचा है।
अत: निगम मंडलों बोर्ड परिषद प्राधिकरण सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने
मान्यनीय मुख्य मंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय , प्रमुख सचिव खाद्ध एवं वित्त , आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक् से अनुरोध किया है कि आपूर्ति निगम के कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को तत्काल सातवें वेतनमान के 27 माह के एरियर्स का भुगतान किया जाये साथ ही कर्मचारियों को कर्मोन्नति का लाभ दिया जाये अन्यथा मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन अनिश्चित काल आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जबाबदारी निगम प्रबंधन एवं राज्य शासन की होगी।
उक्त मांग का समर्थन मेघराज यादव गजेंद्र कोठरी संतोष मिश्रा हेमराज मोरे अनिल जैन जय सिंह गिरीश यादव पी सी जैन पी एल शर्मा आर एस रघुवंशी ए के ब्योहार पी एस जाट सहित अनेको कर्मचारियों ने किया है।
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
प्रांताध्यक्ष प्रांताध्यक्ष