लखेरा समाज के होली मिलन समारोह में दिखा उमंग और उत्साह
भानपुर में लखेरा समाज का होली मिलन समारोह आयोजित

भोपाल, राजधानी में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करने का दौर जारी है। इसी तारतम्य में लखेरा समाज भोपाल द्वारा भानपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और एक दूसरे को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। लखेरा समाज के राष्ट्रीय सचिव संतोष लखेरा ने बताया कि समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इससे समाज में एकजुटता बनी रहती है और व्यस्तता वाले इस दौर में लोगों के बीच मेल मिलाप बना रहता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नवीन कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी। संतोष लखेरा ने कहा कि समाज के प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष प्रतिभा सम्मान का भी आयोजन किया जाता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुईं प्रस्तुतियां
इस अवसर पर समाज के लोगों ने पारंपरिक गीतों और भजनों पर प्रस्तुतियां दीं। एक छोटी बच्ची ने शिव तांडव पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा फाग गीतों पर सभी आयु वर्ग के लोग झूम उठे। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण लखेरा और श्याम सुंदर लखेरा ने कहा कि समाज के लोगों के बीच मेल मिलाप बनाए रखने के लिए होली मिलन और दीपावली मिलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।