
अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हुई.
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे की जांच के आदेश दिए.
डीएनए पहचान प्रक्रिया जारी, 1000 से अधिक सैंपल लिए गए.
अहमदाबाद से लंदन जा रहे प्लेन क्रैश मामले में मौत का ताजा आंकड़ा सामने आया है। अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक इस हादसे में अबतक कुल 265 लोगों की जान गई है। विमान में 242 यात्री सवार थे, जिसमें से 241 की मौत हुई। जान गंवाने वालों में बाकी लोग अहमदाबाद के मेघाणीनगर क्षेत्र स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल परिसर से जुड़े हैं. एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर आज दोपहर एयरपोर्ट से महज तीन किलोमीटर दूर क्रैश हो गया था. यह हादसा गुरुवार दोपहर टेकऑफ के कुछ मिनटों के भीतर ही हुआ, जब विमान अनियंत्रित होकर अस्पताल के पीछे बने स्टाफ क्वार्टर्स पर गिर गया.
डिप्टी कमिश्नर ने की मौत की पुष्टि
पुलिस के अनुसार अब तक 265 शव सिविल अस्पताल लाए जा चुके हैं. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस कनन देसाई ने पत्रकारों से बातचीत में पुष्टि की कि “हमें जो संदेश मिला है, उसके अनुसार 265 शव अस्पताल में पहुंच चुके हैं.” घटना के समय विमान में कुल 242 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे. हालांकि, विमान के गिरने से केवल विमान सवार ही नहीं बल्कि अस्पताल परिसर के रिहायशी क्वार्टर्स में रहने वाले लोग भी इस हादसे की चपेट में आ गए. इस कारण से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है और अधिकारिक मृत्यु आंकड़ा अब तक जारी नहीं किया गया है, क्योंकि कई शवों की डीएनए पहचान प्रक्रिया अभी चल रही है।
हादसे के बाद आग का गुब्बार
स्थानीय लोगों के अनुसार विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही असामान्य आवाज करना शुरू कर दिया था. इसके तुरंत बाद वह नीचे की ओर झुका और मेघाणीनगर क्षेत्र के बीचों-बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों ओर आग की लपटें फैल गईं और कई रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद दमकल और आपात राहत टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और घायलों व शवों को अस्पताल पहुंचाया. सिविल अस्पताल में शवों की पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया लगातार जारी है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, 1000 से अधिक डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि शवों की सही पहचान की जा सके.