बिग बॉस (Big Boss) 18 में भाग लेने वाले सेलिब्रिटी प्रतियोगियों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है। खबर आ रही है कि इस बार शो में 20 प्रतियोगी होने वाले हैं, जिनके नामों पर मुहर लग गई है। आईए एक नजर डालते है, इस बार शो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों में चुम दरांग,मुस्कान बामने, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा,अतुल किशन,विवियन डिसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, शहजादा धामी,रजत दलाल, अविनाश मिश्रा,सारा अफरीन खान,अफरीन खान,एलिस कौशिक, चाहत पांडे,शिल्पा शिरोडकर,नायरा बनर्जी, गुणरत्न सदावर्ते हेमलता शर्मा,श्रुतिका राज अर्जुन,निया शर्मा शामिल होंगे।बता दें कि सलमान खान का रिएलिटी शो 6 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
Leave a Reply