चाँद पर इतने गड्ढे नहीं होंगे जितने भोपाल शहर में हैं – शुक्ला
मनोज शुक्ला ने भोपाल की सड़कों का किया अंतिरक्ष यात्री बन मुआयना

मनोज शुक्ला ने भोपाल की सड़कों का किया अंतिरक्ष यात्री बन मुआयना
भोपाल। भोपाल में 23 साल से भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण पूरे शहर में चाँद की सतह जैसे गड्डे हो गए है । ऐसा कोई गली-मोहल्ला या रोड नहीं जहाँ गड्डे, जल जमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति ना हो । आम जनता सड़को पर हिचकोले खाते, गिरते पड़ते हुए भाजपा को कोसते हुए रेंग रही है । करोड़ो रुपये खर्च करने बाद भी शहर की हालत बद से बदतर होती जा रही है, जनता का पैसा भारी भ्रष्टाचार के चलते भाजपा नेता और अधिकारियों की जेब में जा रहा है। इस दुर्दशा के विरोध में भोपाल के करोंद सब्जी मंडी गेट पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। मनोज शुक्ला अन्तरिक्ष यात्री बन सड़को पर बने गड्डों में बैठकर गड्ढों का मुआयना किया और सभी गड्ढों पर भाजपा के निशान लगा कर भाजपा और महापौर की नालायकी उजागर की गई । शुक्ला ने बताया कि भोपाल की सड़को की सर्वाधिक दुर्गति भोपाल में भाजपा सरकार द्वारा 23 साल से किए जा रहे भ्रष्टाचार और लापरवाही की देन है जिससे पूरे शहर में चाँद की सतह जैसे गड्डे हो गए है जिससे आम जानता की जान पर बन आयी है, कई स्थानों पर दुर्घटनाओं में कई बेगुनाह अपनी जान से हाथ धो चुके हैं । इसीलिए आज अन्तरिक्ष यात्री बन सड़को पर बने गड्डों में बैठकर गड्ढों का मुआयना किया और सभी गड्डों पर भाजपा के निशान लगा कर भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और उनके नेताओं की लापरवाही उजागर की।
इस अवसर पर विजेंद्र शुक्ला, दीपक दीवान, मुजाहिद सिद्दीकी, तारिक अली, मुकेश पंथी, अमित खत्री, प्रिंस नवांगे, शानू ख़ान, साद उस्मानी, मो आमिर, अमजद लाला, दर्शन कोरी, राहुल सेन, फ़िरोज़ ख़ान, महेश मेहरा , सद्दाम पठान आदि मौजूद थे ।