खबर

लिपस्टिक शेड्स आपको बनाएंगे हर महफिल की जान

सही लिपस्टिक शेड न सिर्फ आपके मेकअप को पूरा करता है बल्कि आपकी पूरी पर्सनैलिटी में चार-चांद लगा देता है. खासकर इंडियन स्किन टोन के लिए सही रंग चुनना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है.ऐसे में हम आपको बताएंगे कौन से लिपस्टिक शेड्स आपके चेहरे पर चार चांद लगाये जाएंगे.

Winter Lipstick Shades 2026 1 1
Best lipstick shades for indian skin 2025

टेराकोटा ब्राउन (Terracotta Brown) : यह शेड ईंट जैसे लाल और भूरे रंग का मिश्रण होता है.यह मीडियम और सांवली स्किन के लिए सबसे बेहतरीन न्यूड शेड है.यह आपके चेहरे को एक वार्म और नेचुरल लुक देता है जिसे आप ऑफिस या कॉलेज में रोजाना लगा सकती हैं.

Terracotta Brown
Terracotta-brown

चेरी रेड (Cherry Red): क्लासिक गहरे लाल की जगह अब थोड़े पिंक-टिंट वाले चेरी रेड का ट्रेंड है. यह फेयर और मीडियम स्किन टोन पर बहुत खिलता है.

म्यूटेड मॉव (Muted Mauve): यह हल्का बैंगनी और गुलाबी का एक धुंधला सा शेड होता है.यह फेयर और कूल अंडरटोन वाली इंडियन स्किन पर बहुत प्यारा लगता है.यह बहुत ही प्रोफेशनल लुक देता है और हर तरह के वेस्टर्न या इंडियन कपड़ों के साथ मैच हो जाता है.

Muted Mauve

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button