साल 2025 में राहु के गोचर करने से इन राशियों को होगा लाभ

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह को छाया ग्रह माना गया है। राहु ग्रह का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर अवश्य ही पड़ता है। राहु किसी राशि में करीब 18 माह तक रहते हैं और यह हमेशा उल्टी चाल से चलते हैं। जब भी राहु का राशि परिवर्तन होता तो इसका व्यापक असर सभी 12 राशियों के जातकों पर किसी न किसी रूप में जरूर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक राहु अभी गुरु के स्वामित्व में रहने वाली मीन राशि में विराजमान हैं। जहां पर ये मई 2025 तक रहेंगे फिर राशि बदलेंगे। राहु 18 मई 2025 को मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि में राहु 24 नवंबर 2026 तक रहेंगे। आपको बता दें कि कुंभ राशि पर शनि का स्वामित्व प्राप्त है। राहु के राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों को अच्छा लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं राहु के कुंभ राशि में गोचर से किन-किन राशियों को लाभ मिल सकता है।
मकर राशि
राहु का शनि की राशि कुंभ में आने से मकर राशि के जातकों को बहुत ही अच्छा लाभ मिलने के संकेत हैं। आपके ऊपर राहु की विशेष कृपा बरसेगी। जो काम लंबे समय से अटके हुए थे वह जल्द ही पूरे होंगे। आपको अचानक से धन लाभ के योग बनेंगे। आर्थिक तंगी से आपको छुटकार मिलेगा। कर्जो से मुक्ति मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। भाग्य का अच्छा साथ मिलने से आपको सफलता हासिल होगी।
कुंभ राशि
राहु महाराज आपके लग्न भाव में प्रवेश करेंगे। कुंभ राशि पर शनिदेव का आधिपत्य है। इसके अलावा शनि और राहु की आपस में मित्रता भी है। ऐसे में कुंभ राशि में राहु का गोचर आपके लिए बहुत ही लाभकारी और शुभ साबित होगा। नौकरी की तलाश पूरी होगी जिससे आपको अच्छी नौकरी के अवसर आएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। भौतिक सुख और साधनों में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपकी सभी तरह की इच्छाएं पूरी होंगी। परिवार के सदस्यों और मित्रों का भरपूर साथ आपको मिलेगा। जमीन-जायदाद में किया गया निवेश आपको बहुत अच्छा लाभ दिलाएगा। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर काफी लाभकारी साबित होगा। राहु मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में 9वें भाव में विराजमान रहेंगे। विदेश की यात्राएं संभव हैं वहीं आर्थिक स्थिति की बात करें तो मिथुन राशि के जातकों के खर्चे थोड़े बढ़ेंगे लेकिन फिर भी नियंत्रित रहेंगे। नौकरीपेशा जातकों के पदोन्नति के योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर साल 2025 तक मिथुन राशि के जातकों के ऊपर राहु का प्रभाव अच्छा रहने वाला है। हर क्षेत्र में सफलता भी हासिल होगी।