खबरमध्य प्रदेश
छोला थानांतर्गत की है दिनांक १३/०२/२५ शाम को पीड़िता मनीषा जाटव २० वर्षीय को दो तीन लोग अपहरण कर बंधक बनाकर शराब,नसीली दावा/गोली खिलाकर बलात्कार/गैंगरेप करते रहे
छोला पुलिस ११ माह तक सोती रही अगर लड़की के साथ कोई जघन्य कृत्य हो जाता को कोन जिम्मेदार होता। पीड़ित दिनांक ४/१/२०२६ को बलात्कारियों के चुंगल से छूटकर आई रविवार को छोला थाना गई रविवार ओर आज सोमवार को दो दिन तक थाना के चक्कर काटती रही परंतु रिपोर्ट नही लिखी । एडवोकेट बीपी बंसल राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित समाज कल्याण संस्था भारत द्वारा टी आई छोला से अभी शाम को बात तब रिपोर्ट लिख रहे है। बलात्कारियों/गैंगरेपरों ने जातिगत आधार पर शोषण किया। बलात्कारियों/गैंगरेप,उक्त सहयोगी महिलाओं को भी अपराधी बनाया जावे।



