देशबिज़नेस

इस स्‍वतंत्रता दिवस पर, केनस्‍टार ने भारत से ‘नो फोन ऑवर’ के साथ अपनों से दोबारा जुड़ने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली 11 अगस्त ।भारत के स्वतंत्रता दिवस के 78वें वर्ष पर, मशहूर होम अप्लायंस ब्रांड केनस्टार ने एक खास पहल की घोषणा की है। ब्रांड ने देशभर के लोगों से अपील की है कि 15 अगस्त को शाम 6 से 7 बजे तक एक घंटे के लिए अपने मोबाइल फोन को अलग रख दें और यह समय अपने परिवार, दोस्तों और करीबी लोगों के साथ बिताएं। इस कैंपेन को नाम दिया गया है – #NoPhoneHour।

इस पहल के ज़रिए केनस्टार हर भारतीय को याद दिलाना चाहता है कि आज़ादी सिर्फ भौगोलिक या राजनीतिक नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया की भागदौड़ से भी थोड़ी दूरी बनाकर अपनों के साथ समय बिताने में भी है।

केनस्टार के सीईओ, श्री सुनील जैन ने कहा, “#NoPhoneHour सिर्फ एक सोशल मीडिया कैम्पेन नहीं, बल्कि एक संदेश है – कि हम उन रिश्तों को फिर से समय दें जो हमारे जीवन की असल खुशियों की वजह हैं। आज जहां हम हजारों वर्चुअल फॉलोअर्स के साथ जुड़े हैं, वहीं हकीकत में एक सच्चे रिश्ते की गर्माहट की कमी महसूस करते हैं। यह पहल उसी कमी को भरने की एक छोटी कोशिश है।”

#NoPhoneHour (#नोफोनआवर) कैम्‍पेन भारत के लोगों से एक सार्थक संकल्प लेने का आह्वान करता है, कि वे वर्चुअल दुनिया को एक तरफ रखें और वास्तविक संबंध के एक घंटे को अपनाएं। इस अभियान में भाग लेने के लिए इच्छुक लोग केनस्टार की वेबसाइट पर जाकर एक डिजिटल संकल्प दीवार पर हस्ताक्षर कर सकते हैं:

लिंक: https://kenstar.in/pages/no-phone-hour

इस कैम्पेन की खास बातों में #NoPhoneHour: 15 अगस्त को शाम 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटे का ‘फोन मुक्त समय’ अपनों के साथ बिताने का आह्वान किया गया है। डिजिटल संकल्प के अंतर्गत केनस्टार की वेबसाइट पर जाकर अपने संकल्प को साझा करने का अवसर प्रदान किया गया है। साथ ही अनुभव साझा करने के लिए इस एक घंटे के अनुभव को वीडियो, ऑडियो या कहानी के रूप में सोशल मीडिया पर शेयर करें और टैग करें – #NoPhoneHour

फोन से आज़ादी’ का एक नया प्रतीक बनकर सामने आया है केनस्टार का ‘नो फोन आवर’ कैम्पेन, जिसकी विज़ुअल आइडेंटिटी में मोबाइल की जगह एक मजबूत हाथ दिखाया गया है – जैसे कह रहा हो, “बस, अब फोन नहीं!” इसके साथ दिया गया स्लोगन है: ‘नो फोन आवर। जस्ट फ्रीडम।’ — जो आज की डिजिटल दुनिया में आज़ादी को एक बिल्कुल नया अर्थ देता है।

इस पहल के ज़रिए केनस्टार लोगों को याद दिला रहा है कि आज की तेज़-रफ्तार, ऑनलाइन ज़िंदगी में असली रिश्तों की गर्माहट कहीं छूट न जाए। टेक्नोलॉजी ने भले ही हमें दुनियाभर से जोड़ दिया हो, लेकिन बहुत बार यह हमें अपने ही घर-परिवार से दूर कर देती है। दिनभर की स्क्रीनिंग और ऑनलाइन बातचीत के बीच आमने-सामने बैठकर बात करना अब बीते दिनों की बात लगने लगी है।

‘नो फोन आवर’ एक खुला आमंत्रण है — हर भारतीय से, कि वह 15 अगस्त को शाम 6 से 7 बजे तक सिर्फ एक घंटा अपने फोन से दूरी बनाकर अपनों के साथ बिताए। यही वह आज़ादी है, जो वाकई मायने रखती है — रिश्तों की, संवाद की, और साथ बैठकर मुस्कुराने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button