खबरमध्य प्रदेश
स्व. मोहम्मद रफ़ी और स्व. धर्मेंद्र पर आधारित, “सुनहरी यादों का गुलदस्ता” 24 को
भोपाल । चैतन्य सोश्यो कल्चरल सोसायटी द्वारा 24 दिसंबर 2025 को महान गायक स्व. मोहम्मद रफ़ी की जयंती के अवसर पर, मोहम्मद रफ़ी और धर्मेंद्र पर आधारित, “सुनहरी यादों का गुलदस्ता ” नामक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रोफेशनल और नवोदित गायक, गायिकाओं द्वारा रफ़ी जी के उन चुनिंदा गीतों का प्रदर्शन किया जायेगा जो धर्मेंद्र जी पर फिल्माये गये हैं । गीतों के माध्यम से महान नायक स्व . धर्मेंद्र जी और रफ़ी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी ।
दिनांक 24 दिसंबर 2025
समय – शाम 6 बजे से
स्थान – रंगश्री लिटिल बैले ट्रुप सभागार,
14 14 , शांति मार्ग,श्यामला हिल्स
स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के पास-भोपाल


