अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
चंद्र ग्रहण के दौरान इसलिए नहीं करना चाहिए भोजन- रजनी नंदा निखिल

भोपाल। राजधानी के मालवीय नगर स्थित रतन वाला में 7 सितंबर को आयोजित ज्योति सम्मेलन में शामिल हुईं रजनी नंदा निखिल ने कहा कि ज्योति सम्मेलन का उद्देश्य भ्रांतियां को दूर करना है । ज्योतिष भी एक साइंस है इसका हर मनुष्य के जीवन में असर होता है। उन्होंने आगे कहा कि चंद्रग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए यह भी विज्ञान से जुड़ा है, क्योंकि चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा से हानिकारक विष की किरणें निकलती हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं वैसे तो चंद्रमा से अमृत बरसता है लेकिन चंद्र ग्रहण के दौरान कई तरह के परहेज करना चाहिए। वही टैरो कार्ड रीडर और ज्योतिषी पूजा दुबे ने कहा कि जीवन में रत्नों का बहुत अधिक महत्व है । व्यक्ति के लग्न के स्वामी के अनुसार रत्न पहनना चाहिए । इससे जातक को बहुत लाभ मिलता है।