खबरमध्य प्रदेशमनोरंजन

स्वर शाला म्यूजिक क्लब द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन “मेलोडी ऑफ़ ग़ज़ल” शीर्षक से आयोजित किया जा रहा है

सुप्रसिद्ध म्यूजिक मेंटर, कंपोजर और ग़ज़ल गायक अनूप श्रीवास्तव अपने प्रशंसकों के विशेष आग्रह पर एक ग़ज़ल संध्या प्रस्तुत करने जा रहे हैं।यह संगीतमय आयोजन आगामी 18 नवम्बर 2025 को रवीन्द्र भवन के गौरांजनी सभागार में शाम 6.30 बजे से आरभ होगा

कार्यक्रम में श्री अनूप श्रीवास्तव अपनी स्वरचित एवं रिकॉर्डेड लोकप्रिय ग़ज़लों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही श्रोताओं के साथ संवाद करेंगे । वे ग़ज़ल गायकी की बारीकियों पर चर्चा करते हुए शास्त्रीय संगीत के सुगम संगीत में उपयोग से श्रोताओं को अवगत कराएंगे । गायकी में भाव और उच्चारण की आवश्यकता का महत्व भी अनूप द्वारा बताया जाएगा ।

उल्लेखनीय है कि अनूप श्रीवास्तव भावपूर्ण गायकी के लिए जाने जाते हैं । आपने लगभग 25 वर्षों तक सुप्रसिद्ध कंपोजर और गजल गायक उस्ताद सरबत हुसैन और देश के सुविख्यात गायक श्री तलत अजीज साहब से गजल गायकी का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया है । उस्ताद सरबत हुसैन साहब के साथ ही साथ आपने अपने समय की प्रसिद्ध गायिका सुश्री कुसुम बड़ोदकर और जाने माने शास्त्रीय गायक श्री सिद्धराम स्वामी कोरबार जी से आपने शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त किया । आपने अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय से शास्त्रीय संगीत में एम ए म्यूजिक कर यूनिवर्सिटी में टॉप रैंक हासिल की और गोल्ड मेडल प्राप्त किया है । आपकी कंपोज की और गाई हुई गजल गजल “यूं ही हर बात पर हंसने का बहाना आए” और उस्ताद सरबत हुसैन साहब द्वारा कंपोज की गई और आपके द्वारा गया गया गीत “मुझे सदा सुहागन रखना ” देश विदेश में वायरल हो चुका है ।

कार्यक्रम में प्रवेश: निःशुल्क है और प्रथम आवे प्रथम पावे के आधार पर आयोजित किया गया है ।

भवदीय
राजन अय्यर,
कार्यक्रम संयोजक, स्वर शाला म्यूजिक क्लब, भोपाल
Mob. 9981665866

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button