


भोपाल, व्यापार संवाददाता। प्याज की खेती ने इस साल किसानों को जमकर रुलाया। दाम बढऩे की उम्मीद में कई महीनों तक स्टोर करने के बाद अभी भी किसान पुरानी प्याज मंडी लेकर आ रहे हैं, लेकिन सही दाम नहीं मिल पा रहा है। थोक करोंद मंडी में प्याज 100 रुपए से लेकर 900 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। करोंद मंडी के थोक व्यापारियों के मुताबिक करीब चार महीने से प्याज का यही दाम चल रहा है। आगामी 15 दिनों तक मंडी में पुरानी प्याज की आवक रहेगी। इस वर्ष प्याज का उत्पादन अधिक हुआ है इसकी वजह से कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है।
मालवा और महाराष्ट्र से प्याज की आवक Óयादा
मंडी के थोक व्यापारियों के मुताबिक प्रदेश के मालवा क्षेत्र शुजालपुर, देवास, आष्टा और सीहोर में प्याज का उत्पादन प्रमुख रूप से होता है। इन क्षेत्रों के किसान मंडियों में प्याज लेकर आते हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र से भी प्याज मध्यप्रदेश की मंडिया में विक्रय की जाती है। इसलिए प्याज की आवक अधिक रही।
निर्यात पर रोक का भी असर
मंडी के थोक व्यापारियों के मुताबिक यहां से प्याज का निर्यात बांग्लादेश, नेपाल और अन्य खाड़ी देशों में किया जाता था लेकिन इस पर पाबंदियों की वजह से बाहर प्याज नहीं भेजी जा रही है। स्थानीय और आस-पास के खुदरा बाजारों में ही बिक्री की जा रही है।
मप्र से बिहार और यूपी भेजी जाती है प्याज
मध्यप्रदेश की मंडियों से प्याज आस-पास के राÓयों बिहार, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राÓयों में भेजी जाती है। इस बार उत्पादन अधिक है और लगातार आवक बनी हुई है, जबकि मांग में इजाफा नहीं हुआ है।
वर्जन
आवक अधिक और मांग कम
इस वर्ष प्याज की आवक अधिक रही है, जबकि बाहर से मांग कम हुई। हम उत्तरप्रदेश, बिहार और स्थानीय खुदरा बाजारों को आपूर्ति कर रहे हैं। प्याज की कीमतों में कमी से किसानों के साथ ही व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है।
तौकीर कुरेशी, थोक व्यापारी करोंद मंडी
वर्जन
प्याज का सही दाम नहीं मिल पाया है। करीब चार महीनों चार महीनों से प्याज 1000 रुपए प्रति क्विंटल से नीचे चल रही है। अभी 15 दिन तक पुरानी प्याज बाजार में आएगी। भविष्य में कुछ दिनों के लिए सही दाम मिल सकता है फिर नई प्याज आ जाएगी।
मुदस्सर भाई, थोक व्यापारी करोंद मंडी


