गांधी मेडिकल कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे देश- विदेश के हजारों पूर्व विद्यार्थी -डा. जीके अग्रवाल
जीएमसी के 70 वर्ष पूरे होने पर प्लेटिनम जुबली समारोह 20 और 21 दिसंबर को
गांधी मेडिकल कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे देश- विदेश के हजारों पूर्व विद्यार्थी -डा. जीके अग्रवाल
जीएमसी के 70 वर्ष पूरे होने पर प्लेटिनम जुबली समारोह दिसंबर में
भोपाल। राजधानी का शासकीय और स्वशासी गांधी मेडिकल कालेज (जीएमसी) वर्ष 2025 के दिसंबर माह में अपने स्थापना के 70 वर्ष पूरे कर रहा है। जीएमसी के 70 वर्ष पूरे होने पर कालेज प्रशासन 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय प्लेटिनम जुबली समारोह मनाया जा रहा है। महाकुंभ नाम से आयोजित कार्यक्रम में देश विदेश में कार्यरत हजारों की संख्या में पूर्व विद्यार्थी शामिल होंगे। शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जीके अग्रवाल ने बताया कि गांधी मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1955 में की गई थी।
समारोह के मीडिया प्रभारी डॉ आईके चुघ ने बताया कि 20 दिसंबर को सुबह से ही गतिविधियां शुरू होंगी। मुख्य आयोजन दोपहर 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रखा गया है, जिसमें पूर्व छात्र, वरिष्ठ चिकित्सक और विभिन्न बैचों के पूर्व विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके बाद शाम को एल्यूमिनाई मीट और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कालेज का एल्यूमिनाई एसोसिएशन पूर्व छात्रों को जोड़ने और उनके अनुभव साझा करने के लिए विशेष सत्र आयोजित करेगा। 21 दिसंबर को वन विहार भ्रमण, सतत चिकित्सा कार्यक्रम आदि होंगे। शाम सात बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राएं और पूर्व विद्यार्थी प्रस्तुतियां देंगे। एल्यूमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. गुरुदत्त तिवारी, सचिव डा. अजय मेहता, अध्यक्ष आयोजन समिति डा. दिनेश भटनागर, सचिव डा. ललित श्रीवास्तव, डा. राकेश मालवीया, कोषाध्यक्ष डा. अर्चना श्रीवास्तव, डा. रमेश माधव, जूडा एमपी अध्यक्ष डा. कुलदीप गुप्ता सभी सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं।
—



