पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर भोपाल में जुटे हजारों शिक्षक
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन


भोपाल, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश भोपाल के बैनर तले 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के शिक्षकों ने राजधानी के डॉक्टर अंबेडकर ग्राउंड में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल और भोपाल संभाग अध्यक्ष दर्शन ओड के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश के पूरे जिलों के शिक्षक मौजूद रहे । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ भोपाल संभाग महासचिव संगीता कुशवाहा ने कहा कि ग्रेच्युटी और पेंशन में हमारी सेवा अवधि की गणना 2018 से की जा रही है जिससे हमें नुकसान हो रहा। सेवा की गणना शिक्षकों की नियुक्ति दिनांक से की जानी चाहिए। इसके अलावा हमारी प्रमुख मांग है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाना चाहिए क्योंकि शिक्षकों की सेवा निवृत्ति पर 3000 से 4000 रुपए पेंशन बन रही जो कि जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं है। संगीता कुशवाहा ने कहा कि शासन द्वारा जो इ अटेंडेंस प्रणाली लागू की गई है उसमें संशोधन किया जाना चाहिए और प्रशासन को सभी विभागों में ई अटेंडेंस लागू करना चाहिए। वही ग्वालियर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष सरिता शर्मा ने कहा कि हम सभी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आज यहां एकत्र हुए हैं। पुरानी पेंशन बहाली की जाए ,इसके अलावा ई अटेंडेंस की वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही शिक्षकों के लिए अनुकंपा नियुक्ति की व्यवस्था की जाए।


