खबरमध्य प्रदेश
महिलाओं पर हो रहे अपराध के खिलाफ मध्य विधानसभा की हज़ारों महिलाएं कैंडल मार्च निकाल कर विरोध करेंगी
भोपाल। विधायक आरिफ मसूद ने द्वारा हज़ारों महिलाओं के साथ कल शाम को 06 बजे अंकुर खेल मैदान 6 नम्बर स्टाफ विधायक जी के शासकीय बंगले के सामने मध्य विधानसभा की हज़ारों की संख्या महिलाएं एकत्रित होकर प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालेगी । महिलाओं के हाथ में कैंडल के साथ-साथ बच्चियों और महिलाओं पर हो रही बलात्कार की बढती घटनाओं के विरोध में स्लोगन लिखी तख़्तियॉ होगी । सरोजनी नायडू की प्रतिमा स्थल पर कैंडल मार्च का समापन किया जाएगा।