शनि के प्रभाव से बचने चढ़ाएं तेल और करें माता-पिता की सेवा
मेष, मीन, कुंभ पर साढ़ेसाती और धनु और सिंह ढैया के प्रभाव में - आचार्य गजेंद्र धर्माधिकारी

भोपाल। राजधानी के कोटरा स्थित शनि मंदिर में 19 से 27 मई तक शनिदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। यहां पर 121 कुंडीय यज्ञ चल रहा है, साथ ही श्रीमद् भागवत कथा और राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। शनि मंदिर के संस्थापक आचार्य गजेंद्र धर्माधिकारी ने बताया कि इस समय तीन राशियों मेष ,मीन और कुंभ राशि पर साढेसाती चल रही है और धनु तथा सिंह राशि पर ढैया का प्रभाव है। आचार्य धर्माधिकारी ने कहा कि शनि जी के प्रभाव से बचने के लिए अपने माता-पिता की सेवा करें, गुरु मंत्र का जाप करें और प्रत्येक शनिवार को शनि जी के मंदिर में जाकर तेल चढ़ाएं। शराब का सेवन करने से बचें और शनि जी की प्रिय वस्तुओं का जैसे वस्त्र, गुड़, चना इत्यादि का दान करें। पंडित गजेंद्र धर्माधिकारी ने बताया कि यहां पर 27 मई को 51 फीट की भगवान शनि देव की प्रतिमा का अभिषेक, पूर्णाहुति और भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि यज्ञ करने से अच्छी बारिश होती है और पूरे देश में भरपूर धन-धान्य होगा।