खंडवा जिले के खालवा में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने खंडवा कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

खंडवा जिले के खालवा में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने खंडवा कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान कलेक्टर से चर्चा करते हुए प्रतिनिधिमंडल की सदस्य श्रीमती शोभा ओझा, सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ व झूमा सोलंकी ने कहा कि घटना के घटित होने से लेकर पीड़िता की मौत तक पुलिस और प्रशासन द्वारा गंभीर लापरवाहियां बरती गईं। न पीड़िता को इलाज मिला न एंबुलेंस।प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि निर्भया कांड से भी जघन्य और बर्बर इस कृत्य के दोषियों को सजा दिलाने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाए और आरोप सिद्ध होते ही उन्हें अविलंब फांसी हो। भयभीत परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इसके अलावा सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की सहायता राशि देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए।प्रतिनिधिमंडल के साथ आदिवासी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामू टेकाम, राजनारायण सिंह पूरनी, कुंदन मालवीय, अवधेश सिसौदिया, उत्तमपाल सिंह पूरनी, प्रदेश प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम, समर सिंह, डाॅ. मुनीष मिश्रा आदि कांग्रेस नेतागण भी उपस्थित थे।