बिजली विभाग द्वारा लगभग 400 परिवारों की लाइट बंद करने के विरोध में आज गोकुलधाम रहवासियों ने कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के साथ महाप्रबंधक कार्यालय जाकर अधिकारी से चर्चा की

भोपाल । गोकुलधाम सोसाइटी के बिल्डर्स द्वारा धोखाधड़ी कर पैसा हड़प करने की वजह से कई वर्षों से गोकुलधाम सोसायटी के स्थानीय रहवासियों कालोनी की बिजली और मूलभूत समस्याओं को लेकर कई अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं मगर अभी तक क्षेत्रीय निवासियों को इन समस्याओं का समाधान उपलब्ध नहीं हो पाया है। लगभग 2 दिन पूर्व गोकुलधाम सोसायटी के बिजली की आपूर्ति बिजली विभाग द्वारा रोक दी गई थी, कॉलोनी के रहवासियों ने परेशान होकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को बुलाकर समस्या का अस्थायी समाधान कराया। इसी सिलसिले में आज गोकुलधाम सोसायटी के समस्त रहवासी कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के साथ महाप्रबंधक शहर वृत्त कार्यालय पहुंचे और अधिकारी से मुलाकात कर चर्चा की कि गोकुलधाम कॉलोनी जो द्वारकाधीश हवेली बिल्डर्स द्वारा विकसित की गई थी। वर्ष 2012-13 से अब तक कॉलोनी में विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं किया गया है, जबकि गोकुलधाम एवं द्वारकाधाम कॉलोनी T&CP (टाउन & कंट्री प्लैनिंग) से मान्यता प्राप्त हैं! विगत 12 वर्षों से बिल्डर श्री विजय सिंह द्वारा कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई गईं, जिसके कारण यहाँ के निवासियों द्वारा मध्यप्रदेश शासन के संबंधित विभागों को लगातार शिकायतें दी जा रही हैं। इसके बावजूद, कॉलोनी में अब तक कोई विकास कार्य नहीं किया गया है।रहवासियों द्वारा बिजली का बिल नियमित रूप से जमा किया जा रहा है लेकिन बिल्डर द्वारा राशि बिजली विभाग को नहीं दी जा रही जिससे बिजली विभाग द्वारा भुगतान ना होने पर कालोनी की बिजली काट दी जाती है, इससे परेशान रहवासियों ने माँग की के उन सब के घर का बिल्डर से कनेक्शन को खत्म कर नए मीटर लगाकर नया कनेक्शन उन्हें दिया जाए। जिससे उनका सुचारू रूप से बिजली कनेक्शन संचालित हो सके।
इस अवसर पर गोकुलधाम सोसायटी की अध्यक्ष सुजाता पांडे, दीपक दीवान, विवेक शर्मा, अशोक सक्सेना, सुरेश सक्सेना, जगदीश शर्मा,आरके सोनी,व समस्त स्थानीय रहवासी मौजूद थे ।