प्राचीन नवग्रह शनि मंदिर में सवा क्विंटल तेल से हुआ महाअभिषेक

भोपाल में नेहरू नगर स्थित 51 फीट ऊंची शनि प्रतिमा वाले प्राचीन नवग्रह शनि मंदिर में कल ,शनिचरी अमावस्या पर सवा क्विंटल तेल से अभिषेक किया गया। नेहरू नगर मंदिर पंडित गजेंद्र शास्त्री के सानिध्य में सुबह 10 बजे तेल से अभिषेक किया गया। इसके साथ ही पूरे दिन भक्तों द्वारा शनि देव का अभिषेक किया गया और शाम को 4 बजे से तीन दिवसीय महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं शाम 7 बजे 151 जोड़े श्री श्री शनि महाराज की पावन महाआरती की गयी । मंदिर के संस्थापक पुजारी पंडित गजेंद्र शास्त्री ने बताया कि जिन जातकों को साढ़ेसाती अढ़ैया एवं राहु केतु की दशा से प्रभावित है उनके लिए शनि तेल अभिषेक एवं नवग्रह शांति हवन करने से लाभ होता है । हवन उपरांत काले घोड़े की नाल की अंगूठी का निशुल्क वितरण की गई। लक्ष्मी नारायण पटवा, राकेश सिंघल, गौतम एवं नवग्रह शांति मंडल समिति महिला मंडल समिति , कन्या मंडल समिति सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।