

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वाराणसी के दौरे पर होंगे, जहां से वह पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इससे देशभर के 9.26 करोड़ किसानों को लाभ होगा। कुल 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की जाएगी।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई अन्य मंत्री शामिल होंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के हवाले से बताया कि 2.5 करोड़ से भी अधिक किसान इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। इसमें देश भर के 732 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), 1 लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और 5 लाख सामान्य सेवा केंद्रों के किसान शामिल होंगे।



