खबरमध्य प्रदेश

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में ट्रैफिक जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न

भोपाल।– स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी, भोपाल में शुक्रवार को एनएसएस ईकाई, स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मिलन जैन, एसीपी ट्रैफिक, भोपाल रहीं, जिन्होंने छात्रों को नवीन ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करता है, तो पुलिस उसकी सहायता करने वाले व्यक्ति पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करती, बल्कि 25,000 रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनंत सक्सेना, एनएसएस कोऑर्डिनेटर, बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, श्री गिरीश सारस्वत, हेड कांस्टेबल, ट्रैफिक पुलिस, श्री राहुल सिंह परिहार, एनएसएस ओपन यूनिट कार्यक्रम अधिकारी, बीयू भोपाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में श्री राहुल सिंह परिहार ने एनएसएस वालंटियर्स को प्रेरित करते हुए कहा कि वे ट्रैफिक नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए एक यूनिट बनाकर विश्वविद्यालय परिसर में कार्य करें। उन्होंने कहा कि एनएसएस वालंटियर का कर्तव्य है कि वे समाज में बदलाव का माध्यम बनें। डॉ. अनंत सक्सेना ने ड्रिंक एंड ड्राइव की गंभीरता पर प्रकाश डाला और बताया कि वाहन चलाते समय शराब पीना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी है। उन्होंने सीट बेल्ट और हेलमेट की अनिवार्यता के विषय में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया। श्री गिरीश सारस्वत ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं के वीडियो दिखाकर छात्रों को ट्रैफिक नियमों के पालन की गंभीरता समझाई। उन्होंने अपील की कि सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पूर्ण पालन करें।

विश्वविद्यालय की इस पहल पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलगुरू डॉ. विजय सिंह और कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बढ़ती ट्रैफिक दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे अधिक से अधिक लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी मिलेगी।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. विनोद शर्मा (DSW) ने सभी अतिथियों, विश्वविद्यालय के डीन, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button