यस एजुकेशन सोसाइटी एवं लायंस क्लब विदिशा के संयुक्त तत्वाधान में महाराणा प्रताप जयंती मनाते हुए यातायात जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर विदिशा के महाराणा प्रताप चौराहा पर यश एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी तथा लायंस क्लब विदिशा द्वारा नगर के नागरिकों के साथ शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम के धनी महाराणा प्रताप जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर पालिका अध्यक्ष लायन प्रीति राकेश शर्मा, यश एजुकेशन सोसाइटी अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी MJF एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ, एमजेएफ लायन अजय साहू, ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा, उपेन्द्र धाकड़, प्रीतम राय, डॉ पवन जैन, लायन मेहताब सिंह नरवरिया सहित उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथियों ने महाराणा प्रताप जी के शौर्य , साहस एवं पराक्रम के बारे में बताते हुए मातृभूमि के लिए समर्पित होने का आव्हान किया. महाराणा प्रताप कॉलेज द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया. तत्पश्चात यातायात जागरूकता हेतु लोगों में अवेयरनेस लाने के लिए चौराहे पर लायंस क्लब विदिशा द्वारा बस, कार, ऑटो, बाइक आदि वाहनों को एवं पैदल चलने वालों को पंपलेट वितरण कर, जानकारी प्रदान करते हुए यातायात नियमों का पालन करने के आग्रह के साथ उन्हें जागरूक किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लायन प्रीति राकेश शर्मा, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, महाराणा प्रताप कॉलेज डायरेक्टर लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, एक्टिविटीज चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन अजय साहू, ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा, अवंती बाई हायर सेकेंडरी स्कूल संचालक लायन मेहताब सिंह नरवरिया, लायन के सी प्रजापति, इंजीनियर लायन अमित सनस, लायन प्रीतम सिंह राय, लायंस क्लब विदिशा के विभिन्न पदाधिकारी, महाराणा प्रताप कॉलेज का स्टाफ, नगर के विभिन्न सभ्रांत नागरिक गण उपस्थित रहे।